मालकानगिरि. झगड़े के बाद एक सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ने गोली मार कर सब-इंस्पेक्टर की हत्या कर दी. यह घटना रविवार को तेलंगाना के मुलुगु जिले के वेंकटपुरम गांव की है. घटना के बाद हेड कांस्टेबल ने खुदकुशी करने का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक, मेस इंचार्ज हेड कांस्टेबल का एसआई रमेश चंद्र से झगड़ा हो गया था. इसके बाद उसने बाद में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

