भुवनेश्वर. ढेंकानाल जिले के हिन्दोल फारेस्ट रेंज में हाथी के कुचलने के कारण एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. हिंदोल के माटिया साही इलाके में यह घटना बीती देर रात घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात भरत प्रधान व उनकी पत्नी सजनाई प्रधान गांव में अपने घर में सो रहे थे. तभी हाथी उनके घर में घुस गया और पति पत्नी पर हमला कर दिया. इसके बाद गांवों के लोग दोनों को ढेंकानाल स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उनके पति की स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कालेज अस्पताल में रेफर किया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
