पुरी. पुरी विद्वत परिषद के अध्यक्ष मनोज रथ के नेतृत्व में पुरी रेलवे स्टेशन पर रहनेवाले भिखारियों तथा बेसहारों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कंबल दिया गया. इस सेवा कार्य को मनोज रथ ने मावन सेवा ही माधव सेवा बताया. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी निःस्वार्थ सेवाएं श्री जगन्नाथ मंदिर के मुक्तिमण्डप के सदस्यों सहित सेवायतों, सिंहद्वार के सामने पूजा की सामग्रि बेचनेवालों, कुष्ठरोगियों, विधवाओं तथा जरुरतमंदों को पिछले लगभग एक साल से समय-समय पर परिषद के दानदाताओं द्वारा उपलब्ध कराई जाती रही हैं.
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …