-
एससीबी मेडिकल कालेज में भर्ती है ढेंकानाल का मरीज
कटक. कटक के एससीबी मेडिकल कालेज में स्वाईन फ्लू का पहला मामला सामने आया है. स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज ढेंकानाल इलाका का निवासी है. उन्होंने एससीबी मेडिकल कालेज के विशेष वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है. एससीबी मेडिकल कालेज प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत कुछ दिनों से तीन लोगों को स्वाइन फ्लू होने की आशंका से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन तीनों मरीजों का ब्लड सैंपल भुवनेश्वर स्थित रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर में परीक्षण के लिए भेजा गया था. इन नमूनों में दो की नेगेटिव रिपोर्ट आयी है, जबकि एक की रिपोर्ट पोजिटिव आयी है. इस कारण अन्य दो मरीजों को सामान्य उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीज का विशेष वार्ड में चिकित्सा की जा रही है.
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …