-
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन, ओडिशा प्रदेश महिला अध्यक्ष ने दुकान खोलने के लिए दो लाख की वित्तीय सहायता
कटक. सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की ओडिशा प्रदेश महिला अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने एक जरूरतमंद को रोजी-रोटी का सहारा दिया. इस व्यक्ति का परिवार एक वर्ष से बहुत तकलीफ में था. अपने माता-पिता बच्चों का भरण पोषण या जीवन यापन कर पाना सम्भव नहीं था. एक सप्ताह पहले उसके दुःख-तकलीफ को सुनकर संतोषी चौधरी और उनकी टीम मदद के लिए आगे आयी और उसको नकद दो लाख रुपये की मदद करने के लिए निश्चित किया. इस राशि से उसके परिवार के भरण-पोषण के लिए ग्रॉसरी की एक दुकान खुलवाई गयी. उसका ऑनलाइन के माध्यम से संतोषी चौधरी ने उद्घाटन किया. उस व्यक्ति का परिवार बेहद खुश है और इस सहायता के लिए आभार जताया है.
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के संस्थापक गजेंद्र त्रिपाठी और राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ओमप्रकाश के प्रति संतोषी चौधरी ने आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मैं इनके अभिभावकीय प्रेरणा से यह कार्य सम्भव कर पा रही हूं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
