भुवनेश्वर. गंजाम व कंधमाल जिले के सीमा पर स्थित सोरडा थाना क्षेत्र के गजलवाड़ी घाट इलाके में टायर फटने के कारण पर्य़टकों की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, लेकिन यह बस नीचे गिरने के बजाय घाटी पर झूलती रही. इस कारण इसमें सवार लगभग 50 यात्री बाल-बाल बच गये हैं. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. कुछ दिन पूर्व गंजाम जिले में ही प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर के एक निजी कालेज के छात्र-छात्राएं पिकनिक करने के लिए इस बस के जरिये कंधमाल जिले के दारिंगिबाड़ी गये थे. वहां से लौटने के समय घाटी में बस का टाय़र फट गया था. इसके बाद बस घाटी के नीचे न गिरकर वहां झुलता रही. वहां से छात्र-छात्राएं किसी प्रकार बाहर निकले. इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद सोरडा पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा अन्य एक बस के जरिये उन्हें सोरडा लेकर आये.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व गंजाम जिले के पाटपुर थाना क्षेत्र में तप्तपाणी घाटी में एक बस पुल से नीचे गिर गयी थी. इस कारण सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 अन्य घायल हो गये थे.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …