Home / Odisha / ओडिशा समेत पूर्वी भारत पर केंद्र का विशेष ध्यान – धर्मेन्द्र

ओडिशा समेत पूर्वी भारत पर केंद्र का विशेष ध्यान – धर्मेन्द्र

  •  केन्द्रीय रेल बजट में ओडिशा को 4373 करोड़ आवंटित करने पर प्रधान ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को दिया धन्यवाद

    भुवनेश्वर. ओडिशा के रेलवे एवं संरचना के विकास के लिए 2020-21 वित्तीय वर्ष में इस बार बजट में ओडिशा को 4 हजार 373 करोड़ रुपये आवंटन किये जाने के बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल को धन्यवाद दिया है. प्रधान ने इस पर ट्विट कर कहा कि आवंटित धनराशि से ओडिशा में रेलवे एवं संरचना के विकास के साथ-साथ रेल संपर्क को बढ़ाने में सहायता मिलेगी. प्रधान ने कहा कि फुलवाणी होते हुए संबलपुर-गोपालपुर नयी रेलवे लाइन परियोजना के लिए धनराशि आवंटित करने से इस जनजाति इलाके में केवल रेल संपर्क ही नहीं होगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती भी मिलेगी. प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुर्दा-बलांगीर रेलवे लाइन परियोजना के लिए 520 करोड़ रुपये का आवंटन कर स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार ओडिशा तथा पूर्वी भारत पर विशेष ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मिशन पूर्वोदय की कल्पना की है. देश के विकास में पूर्वी भारत के नेतृत्व द्वारा ही संभव होगा, इस बजट से यह सुनिश्चित हुआ है.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …