-
छात्र-छात्राओं के बिना स्कूल उसी प्रकार है जैसे फुलवारी बिना फूल के.–प्रोफेसर अच्युत सामंत
भुवनेश्वर. स्थानीय कीट इन्टरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर ने अपना 15वां वार्षिकोत्व कोरोना के कारण आनलाइन मनाया. समारोह के विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारकर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने संदेश में यह बताया कि वे कोरोना संक्रमण के कारण अपने कीट इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों से मिल नहीं पा रहे हैं. इस बात का उनको दुख है. गौरतलब है कि भारत का पहला स्कूल कीट इन्टरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर ही रहा, जिसने आनलाइन क्लास आयोजितकर अपने बच्चों को नियमित पढाया. भावविभोर होकर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के बिना स्कूल उसी प्रकार से है, जैसे फुलवारी बिना फूल के. आनलाइन क्लास के लिए उन्होंने स्कूल की सीईओ, प्राचार्य तथा स्टाफ तथा समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी. स्कूल की सीईओ डा मोनालिसा बल ने आनलाइन उपस्थित अपने स्कूल के सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कोरोना संक्रमण काल में उनको पूर्ण सहयोग के प्रति आभार जताया. स्कूल के प्राचार्य डा संजय सुआर ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अवसर पर स्कूल का नया ईयरबुक रीलिज हुआ.