भुवनेश्वर. कलिंग महोत्सव के चौथे संस्करण में विशिष्ट कथाकार तथा पद्मविभूषण प्रोफेसर मनोज दास को कलिंग साहित्य सम्मान-2020 से सम्मानित किया जाएगा. आगामी आठ फरवरी को उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. महोत्सव के निदेशक रश्मीरंजन परिडा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रो मनोज दास इस अवसर पर दिव्य आनंद, प्रज्ञान, उन्माद व रुपांतरण के विषय पर व्याख्यान भी देंगे.
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …