-
ओडिशा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित
भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार जल्द ही राज्य में पत्रकारों को पेंशन प्रदान करने के लिए एक नीति लाएगी. यह जानकारी राज्य सरकार के मीडिया सलाहकार मानस मंगराज ने कल दी. राजधानी स्थित ओडिशा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (ओयूजे) के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मंगराज ने कहा कि राज्य सरकार ने इस उद्देश्य के लिए तीन समितियों का गठन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये समितियां जल्द ही कुछ राज्यों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी और उसके बाद राज्य सरकार कोई फैसला लेगी. मंगराज ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के लिए बीमा कवर बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. यह बताते हुए कि राज्य सरकार के पास वर्तमान में वेब पोर्टलों के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है, उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मसौदा नीति तैयार की गई है और जल्द ही इसे कानून विभाग को भेजा जाएगा और कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा. राज्य सरकार के मीडिया सलाहकार ने कहा कि मलकानगिरि में पत्रकारों और डॉक्टरों के बीच हुई घटना को लेकर वह बहुत आहत हैं. उन्होंने दोनों पक्षों के साथ इस मामले पर चर्चा की है और इस संबंध में जिला कलेक्टर के सम्मेलन हॉल में एक बैठक हुई और एक समाधान निकाला गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर और उसे समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि ओयूजे के स्वर्ण जयंती समारोह में राज्यभर से इसके सदस्य, जिला और राज्य कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय विधायक अनंत नारायण जेना समेत अन्य अतिथिगण उपस्थित थे.