Home / Odisha / समाचार पत्र विक्रेताओं के लिए 4.38 करोड़ की घोषणा

समाचार पत्र विक्रेताओं के लिए 4.38 करोड़ की घोषणा

  •  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया विशेष कोविद सहायता का ऐलान

  •  छह हजार रुपये बतौर मदद राशि सीधे खाते में जायेगी

  •  जिलास्तर पर बनाये जायेंगे वर्कशेड

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को समाचार पत्र विक्रेताओं के लिए 4.38 करोड़ रुपये की विशेष कोविद सहायता की घोषणा की. इस सहायता के तहत राज्य में प्रत्येक पंजीकृत हॉकर को 6,000 रुपये मिलेंगे. इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने 7,300 हॉकरों का डिजिटल डेटाबेस तैयार कर रजिस्टर किया था. यह सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाती है. राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि हॉकर अखबारों और पाठकों के बीच सेतु हैं. चाहे गर्मी हो, बारिश हो या सर्दी और यहां तक कि कोविद महामारी के दौरान भी वे अपना दुख भूल गए और पाठकों को समाचार पत्र प्रदान किए. डिजिटल युग में भी अखबारों की मांग कम नहीं हुई है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविद सहायता के साथ-साथ फेरीवालों को असंगठित सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में शामिल कर सहायता प्रदान की जाएगी. दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये, प्राकृतिक मृत्यु होने पर 1 लाख रुपये और दुर्घटना में पूर्ण रूप से विकलांग लोगों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी. दुर्घटना के कारण स्थायी रूप से अपंग हो चुके हॉकरों को 1.5 लाख रुपये, दोनों अंगों को खोने वाले फेरीवालों को 80,000 रुपये और एक अंग खोने वाले हॉकरों को 40,000 रुपये प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई है.
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि हॉकरों के लिए जिला स्तर पर वर्कशेड स्थापित किए जाएंगे. इसका निर्माण आवास एवं शहरी विकास विभाग द्वारा किया जाएगा.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …