Home / Odisha / ओडिशा में ओमिक्रॉन के और दो मामले मिले

ओडिशा में ओमिक्रॉन के और दो मामले मिले

भुवनेश्वर. ओडिशा में ओमिक्रॉन के और दो मामले पाये गये हैं. गुरुवार को इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (आईएलएस), भुवनेश्वर ने यह जानकारी दी. बताया गया है कि जीनोम अनुक्रमण के बाद दो व्यक्तियों में वायरस के ओमिक्रॉन की उपस्थिति की पुष्टि की गई है. इसके साथ ओडिशा में ओमिक्रॉन की कुल संख्या चार हो गई है.
ओडिशा के स्वास्थ्य निदेशक विजय पाणिग्राही ने आज कहा कि राज्य में निगरानी और टीकाकरण अभियान तेज किया जाएगा. हमें दैनिक कोविद परीक्षणों को 70,000 तक बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है. इससे पहले मंगलवार को दो व्यक्तियों को कोविद-19 के नए संस्करण से पाजिटिव पाया गया था. दोनों क्रमश: नाइजीरिया और कतर से लौटे थे.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …