भुवनेश्वर. राज्य में दो दिनों के बाद और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को दी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम (रात) तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन अगले 48 घंटों के दौरान आंतरिक ओडिशा के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस और तटीय क्षेत्रों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम होगा.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से चल रही तीव्र शीतलहर की स्थिति के कारण पूरे ओडिशा में सामान्य जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. ओडिशा के 17 स्थानों पर मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फूलबाणी में मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. यहां पारा गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के साथ चेतावनी जारी की है.
अगले 24 घंटे के दौरान झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, अनुगूल, ढेंकानाल, बौध, सोनपुर, कलाहांडी, बलांगीर, कंधमाल, नुआपड़ा और नवरंगपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है.
23 दिसंबर से 24 दिसंबर सुबह 08.30 बजे तक सोनपुर, बलांगीर, कलाहांडी, नुआपड़ा और नवरंगपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …