राजगांगपुर-कुतरा ब्लाक के रजाबास गांव में एक दर्दनाक सड़क दुघर्टना में मृत पांच महिला श्रमिकों का सामूहिक श्राद्ध कर्म किया गया।
इस अवसर पर अचंल के लोकप्रिय विधायक डॉ राजन भी अपने समर्थकों के साथ रजाबसा गांव पहुंचे। उन्होंने मृत महिला श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
विदित हो। राजगांगपुर थाना अंचल के बीजू एक्सप्रेस हाइवे पर विगत 22जनवरी को रमाबहाल के पास कार की टक्कर से पांच महिला श्रमिकों की मौत हो गई थी और सभी महिलाएं कुतरा ब्लाक के रजाबास गांव की थी।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …