राजगांगपुर- कुतरा ब्लाक के खटकुलबहाल में हज़रत बाबा सैयद शखावत हुसैन का 136वां दो दिवसीय उर्स समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर बाबा के दरबार में चादरपोशी की और सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
वहीं खतकुलबहाल बाबा के मजार कमेटी की ओर से दरबार में चादरपोशी एवं माथा टेकने के लिए बढ़ती भीड़ के मद्देनजर उचित व्यवस्था की गयी थी। यहां पर हर साल बाबा सैयद शखावत हुसैन का उर्स धूमधाम से मनाया जाता है।
