Home / Odisha / हज़रत बाबा सैयद शखावत हुसैन का 136वां उर्स धूमधाम से मना

हज़रत बाबा सैयद शखावत हुसैन का 136वां उर्स धूमधाम से मना

राजगांगपुर- कुतरा ब्लाक के खटकुलबहाल में हज़रत बाबा सैयद शखावत हुसैन का 136वां दो दिवसीय उर्स समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर बाबा के दरबार में चादरपोशी की और सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
वहीं खतकुलबहाल बाबा के मजार कमेटी की ओर से दरबार में चादरपोशी एवं माथा टेकने के लिए बढ़ती भीड़ के मद्देनजर उचित व्यवस्था की गयी थी। यहां पर हर साल बाबा सैयद शखावत हुसैन का उर्स धूमधाम से मनाया जाता है।

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …