संबलपुर. संबलपुर जिले के एंठापाली थाना क्षेत्र के माझीपाली में सोमवार को एक गुटखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 25 लोग झुलसकर घायल हो गये. आग सुबह करीब 11 बजे लगी और फैक्ट्री में फैल गई. इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि हादसा मशीन में विस्फोट के बाद हुआ है.
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को बचा लिया गया और बुर्ला के वीर सुरेंद्र साई आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान (विमसार) में भर्ती कराया गया.
हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया था. संबलपुर के एसपी बतुला गंगाधर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …