-
अधिकांश संक्रमित रोगियों के गले में खराश या गले में जलन का अनुभव
भुवनेश्वर. ओमिक्रॉन के संक्रमण को लेकर अध्ययन में एक नया खुलासा हुआ है. स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ विजय महापात्र ने बताया कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्तियों में गंध की कोई कमी नहीं है. हालांकि कोरोना के अन्य संस्करणों से पाजिटिव लोगों में स्वाद और गंध की कमी के लक्षण पाये जाते हैं.
विदेशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पर किए गए एक छोटे से अध्ययन का हवाला देते हुए डॉ महापात्र ने कहा कि अधिकांश संक्रमित रोगियों के गले में खराश या गले में जलन का अनुभव होता है. उन्होंने कहा कि इन मरीजों में बुखार कम होने जैसे लक्षण कम हैं. डॉ महापात्र ने कहा कि हालांकि हम नहीं जानते कि ओमिक्रॉन के खिलाफ टीका कैसे काम कर रहा है. हमें टीका लेना चाहिए, कोविद के नियमों का उचित पालन करना चाहिए. भीड़ से बचना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और हाथ को सेनिटाइज या धोना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी को जिम्मेदारी से इन व्यवहारों का पालन करने की जरूरत है अन्यथा हम लोग संक्रमित करने के लिए वायरस को आमंत्रित करेंगे.