भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 193 नए पाजिटिव मामले पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 60,426 नमूनों की जांच की गयी थी, जिसमें परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 0.31% रही है. नए मामलों में 112 संगरोध से हैं, जबकि 81 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. 193 नये पॉजिटिव में से 34 की उम्र 18 साल से कम है. इसके साथ ही राज्य में कुल 1,894 सक्रिय मामले हैं. साथ ही अब कुल पाजिटिव मामलों की संख्या 10,52,834 हो गई है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 1, भद्रक जिले में 3, कटक जिले में 17, देवगढ़ जिले में 3, गजपति जिले में 2, जगतसिंहपुर जिले में 4, जाजपुर जिले में 3, झारसुगुड़ा जिले में 4, केंद्रापड़ा जिले में 3, खुर्दा जिले में 107, मयूरभंज जिले में 3, नयागढ़ जिले में 1, पुरी जिले में 2, रायगड़ा जिले में 1, संबलपुर जिले में 8, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 4, स्टेट पूल में 26 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.