Home / Odisha / राष्ट्रीय युवा इसार-2021 में कीम्स फेकेल्टी डाक्टर मौसमी आचार्य ने दिया टाक

राष्ट्रीय युवा इसार-2021 में कीम्स फेकेल्टी डाक्टर मौसमी आचार्य ने दिया टाक

भुवनेश्वर. पूर्वी भारत के भुवनेश्वर स्थित लोकप्रिय निजी अस्पताल कलिंग इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइसेंज (कीम्स) की फेकल्टी डाक्टर मौसमी आचार्य ने इण्डियन सोसायटी फार एसीस्टेड रीप्रोड्क्शन,युवा (इसार) द्वारा हाल ही में कोलकाता में आयोजित सम्मेलन में टाक दिया. उनके टाक का विषय थाः न्यूवर डेवलेपमेंट इन मेल इन्फरटीलिटी. इस राष्ट्रीय सम्मेलन में कुल लगभग 300 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने कीम्स की फेकल्टी डाक्टर मौसमी आचार्य के टाक की सराहना की. गौरतलब है कि कीट-कीस-कीम्स के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत द्वारा कीम्स में सैकडों फेकल्टी डाक्टर राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सुविख्यात विशेषज्ञ डाक्टर हैं.

 

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …