Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के 173 नये पॉजिटिव मामले

ओडिशा में कोरोना के 173 नये पॉजिटिव मामले

भुवनेश्वर.ओडिशा में बीते 24 घ॔टे के दौरान कोरोना के 173 नये पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. इनमें से 0-18 वर्ष के 26 बच्चे हैं. कुल पॉजिटिव पाए गए मामलों में संगरोध में से 98 और स्थानीय संक्रमण के 75 मामले हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है. जानकारी के अनुसार अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर में 3, भद्रक में 2, बौध में 1, कटक में 12, देवगढ़ में 6
ढेंकानाल में 4, गजपति में 3, गंजाम में 1, जगतसिंहपुर में 1, जाजपुर में 9, कलाहांडी में 3, केंद्रापड़ा में 1, खुर्दा में 84, मयूरभंज में 1, पुरी में 1, रायगड़ा में 4, संबलपुर में 1, सुंदरगढ़ में 15 और स्टेट पूल में 20 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 108
अब तक कुल परीक्षण : 24648398
अब तक कुल पॉजिटिव : 1052318
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1041836
अब तक कुल सक्रिय मामले : 1989

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार

ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *