भुवनेश्वर. लीडरशिप एण्ड मैनेजमेंट टीम आफ द ईयर श्रेणी में कीट को मिला है द अवार्ड्स एशियाः2021. गौरतलब है कि कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर को यह प्रतिष्ठित अवार्ड दूसरी बार द अवार्ड्स एशिया द्वारा उसके वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बुरे वक्त में प्रभावित लोगों तथा कोरोना योद्धाओं को हरप्रकार के राहत सहयोग के लिए प्रदान किया गया है. ज्ञातव्य हो कि कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत के कुशल नेतृत्व तथा उचित मार्गदर्शन में अपनी स्थापना के आरंभ से ही जरुरतमंद लोगों को हरप्रकार का सहयोग कीट देते आ रहा है, जिसके चलते उसे समय-साय पर देश-विदेश की अनेक संगठनों द्वारा कीट सम्मानित भी होते रहा है. अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस-कीम्स के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने द अवार्ड्स एशिया संगठन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। साथ ही साथ कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के प्रबंधन, सभी संकाय सदस्यों, स्टाफ के साथ-साथ कीस तथा कीम्स समेत अपने द्वारा ओडिशा में स्थापित चार कोविद-19 अस्पतालों (कीम्स तथा अन्य तीन जिला अस्पतालों) के दक्ष डाक्टरों,नर्सों तथा पारामेडिकल स्टाफों को बधाई दी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …