कटक. कटक नेहरू पल्ली में मौजूद कील खाना में बुनियादी व्यवस्था बाहाल करने की मांग करते हुए कटक नगर निगम कार्यालय के सामने ऑल ओडिशा नॉनवेज ट्रेडर्स फेडरेशन की ओर से प्रदर्शन किया
गया. फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष शेख मुंताकिम की अगुवाई में नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. साथ ही साथ इन मांगों को लेकर नगर निगम के कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा गया. आंदोलनकारियों की मांगों के मुताबिक, नेहरू पल्ली मांस मार्केट में पिछले 12 सालों से नाली का पानी निष्कासन होने की व्यवस्था नहीं की गई है. इसके अलावा कीलखाना से निकलने वाली कचरा की साफ सफाई व्यवस्था न होने से काफी दिक्कत हो रही है. इस दिशा में तुरंत ठोस कदम उठाने के लिए अल ओडिशा नॉन वेज ट्रेडर्स फेडरेशन की ओर से मांग की गई. इस दिशा में जल्द कदम उठाने के लिए ज्ञापन में जिक्र किया गया है. इस आंदोलन में फेडरेशन के अध्यक्ष सेख मुंताकिम बक्स, उपाध्यक्ष क्षीरोद कुमार बेहरा, शेख हासिम, रमजान अली,मीर इकबाल अली, सेख चुन्नू, शफीकुल रहमान, सुलेमान अली, रियाज अली, शेख सलीम, मिजार सलमान बैग, गुलाम असलाम, मीर साजिद,सेख चांद बाबू, शेख अफरीदी, सेख कलीम, वासिफ खान ,शेख हाकिम, मीर मुस्ताक अली, शेख आसिक, गुड्डू प्रमुख शामिल थे.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …