कटक. भुवनेश्वर में कांग्रेस भवन में घुसकर पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई करने के प्रतिवाद में कटक नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से डीसीपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. कटक नगर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीवाला बेहेरा की अगुवाई में डीसीपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा भुवनेश्वर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुस कर की जाने वाली मारपीट की कार्रवाई कड़ी निंदा की गई. शासक दल के इशारे पर पुलिस इस तरह का करवाई करने का आरोप नगर कांग्रेस की ओर से लाया गया. इस आंदोलन में कटक नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलवाला जेना, तृप्ति दास,नमिता मंजरी साहू, चारु लता साहू, गौरी दास, आर्यवीर लेंका, विक्की चक्रवर्ती, रश्मि रंजन मिश्र, सुरजीत साहू, कमलेश सागर, सत्यानंद राउत, विश्वकल्याणी कर, अमृता दास,स्मृति रंजन राउत, शुभाशीष पटनायक, सयद रमजान अली, सेख गुलाम मोहिनूउद्दीन ,जाफर बक्स प्रमुख शामिल थे.
Check Also
ओडिशा सरकार की नयी कृषि नीति जल्द
राज्य में जैविक कृषि को बढ़ावा देने की योजना कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए …