Home / Odisha / ओड़िशा में साइवर एवं आर्थिक अपराध को रोकने के लिए खोले जाएंगे 11 नए साइबर थाने: मुख्यमंत्री ने साइबर थाना खोलने के प्रस्ताव को किया अनुमोदन

ओड़िशा में साइवर एवं आर्थिक अपराध को रोकने के लिए खोले जाएंगे 11 नए साइबर थाने: मुख्यमंत्री ने साइबर थाना खोलने के प्रस्ताव को किया अनुमोदन

  • 90 विशेषज्ञ एवं 154 पुलिस कर्मचारियों को मिलेगी नियुक्ति

भुवनेश्वर.राज्य में साइबर अपराध एवं आर्थिक अपराध में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने और 11 नया साइवर एवं आर्थिक अराध थाना खोलने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नए साइबर थाना खोलने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है. इन थानों में कार्य करने के लिए 90 विशेषज्ञ एवं 154 पुलिस कर्मचारियों को नियुक्ति मिलेगी. इन थानों के कार्यकारी होने पर राज्य कुल साइबर थानों की संख्या 14 तक हो जाएगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, साइबर अपराध की घटनाओं बढ़ोत्तरी हुई है. साइवर अपराध, बैंक से लेन-देन तथा डिजिटल लेन-देन में अधिक फर्जीवाड़ा हो रहा है. ऐसे में इस तरह के अपराध का शिकार होने वाले लोगों को उपयुक्त न्याय के लिए 11 विशेष थाना कार्य करेंगे.
वर्तमान समय में सम्बलपुर, राउरकेला एवं ब्रह्मपुर में कार्य करने वाले तीन साइबर एवं आर्थिक अपराध थाना इस नई व्यवस्था में शामिल हो जाएंगे. इससे साइबर अपराध थानों की संख्या 14 हो जाएगी. जिस जगह पर ये साइबर एवं आर्थिक अपराध थाना कार्यकारी किए जाएंगे, उन जगहों में भुवनेश्वर, कटक, पुरी, सम्बलपुर, ब्रह्मपुर, राउरकेला, अनुगूल बालेश्वर, मयूरभंज, केन्दुझर, भवानीपाटना, बलांगीर एवं कंधमाल जिला व शहर शामिल हैं.
इसके साथ ही इन थानों में नियुक्ति के लिए पुलिस विभाग में 154 पदवी सृष्टि हुई है. इसमें 14 इंस्पेक्टर, 28 सब इंस्पेक्टर, 28 एएसआई, 28 कांस्टेबल, 56 कांस्टेबल पद शामिल हैं. इसके अलावा 90 साइबर फारेंसिक विशेषज्ञ, आईटी विशेषज्ञ, फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स एनालिसिस्ट को भी थाना में नियोजित किया जाएगा.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी

सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *