भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (ECORSA), खुर्दारोड द्वारा आयोजित “अंतरविभागीय दिन और रात टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट” का उद्घाटन, रेलवे स्टेडियम, खुर्दारोड में हुआ. यह टूर्नामेंट 19 दिसंबर 2021 तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में खुर्दारोड मंडल के 12 विभागों के रेल कर्मचारी भाग ले रहे हैं.
श्री रिंकेश रॉय, मंडल रेल प्रबंधक, खुर्दारोड द्वारा श्रीमती शुभलक्ष्मी जेना, अध्यक्षा, पूर्व तट रेलवे महिला कल्याण संगठन (ECORWWO), खुर्दारोड, श्री कल्याण पट्टनायक, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), श्री अशोक कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (अवसंरचना) और श्री अमितेश आनंद, स्पोर्ट्स अधिकारी एवं वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, खुर्दारोड की उपस्थिति में अंतरविभागीय दिन और रात टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया .
श्री रिंकेश रॉय ने भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं और सभी को स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए, खेल-संबंधी गतिविधियों को जारी रखने की सलाह दी.
पहला टूर्नामेंट, यांत्रिक और कार्मिक विभाग के बीच आयोजित किया गया था, जिसमें यांत्रिक विभाग ने 70 रनों से मैच जीता. सभी विभागों के बीच कुल 12 लीग मैच होंगे. फाइनल मैच 19 दिसंबर 2021 को होगा.
टूर्नामेंट का संचालन, स्पोर्ट्स सचिव मो.जाकिरुद्दीन और खेल संघ, खुर्दारोड के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है.
Home / Odisha / खुर्दारोड मंडल द्वारा “अंतरविभागीय दिन और रात टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट” का उद्घाटन
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …