भुवनेश्वर. चक्रवात जवाद से कितना नुकसान हुआ है. यह जानकारी लेने के लिए केन्द्र से आयी एक टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. विभिन्न इलाकों का परिदर्शन करने के बाद टीम ने मुख्य सचिव सुरेश चन्द्र महापात्र, विशेष राहत आयुक्त, कृषि विभाग के प्रमुख सचिव के साथ चर्चा की है. चर्चा करने के बाद टीम के सदस्य दिल्ली लौट गए हैं. चक्रवात के प्रभाव से हुई लगातार बारिश के कारण किसानों की व्यापक क्षति हुई है, यह बात केन्द्रीय टीम के सदस्य डा.मानस कुमार सिन्हा ने कही है. खासकर चीना बदाम जैसी लाभकारी फसल, सब्जी आदि खेतों में नष्ट हो गई है. किसानों को किस प्रकार से उचित मुआवजा मिलेगा, इसके लिए केन्द्रीय टीम केन्द्र सरकार से सिफारिश करेगी.
Home / Odisha / चक्रवात जवाद प्रभावित इलाके का केन्द्रीय टीम ने किया दौरा: एक सप्ताह के अन्दर सौंपेगी रिपोर्ट
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …