Home / Odisha / लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल ने बढ़ाया मदद का हाथ

लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल ने बढ़ाया मदद का हाथ

  •  जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीन भेंट की

  •  शुलिया चौक पर शीतल पेयजल केन्द्र जनसाधारण के लिए लगाया

कटक. लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल ने सम्पत्ति मोड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से त्रिशुलिया चौक पर शीतल पेयजल केन्द्र जनसाधारण के लिए लगाया. इसका उद्घाटन पूर्व विधायक एवं सभापति बीजू जनता दल कटक जिला देवाशीष सामंतराय ने किया. इस उद्घाटन समारोह में लायंस डिप्टी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन गौरीशंकर अग्रवाल एवं लायन डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लायन विजय खंडेलवाल, जोन चेयरपर्सन लायन कविता जैन आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथि रह कर इस सेवा कार्य संचालन का महत्व बढ़ाया. लायंस पर्ल अध्यक्ष अलका सिंघी के नेतृत्व में संतोष चांडक के संचालन द्वारा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस मेंबर्स मंजू सिपानी, विनोद नहाटा, सोनिया शर्मा, किरण चौधरी, नीलम शाह, संगीता करनानी, लायंस ग्रेटर प्रेसिडेंट मनोज अग्रवाल, लायंस ग्रेटर महिला विंग प्रेसिडेंट सरिता अग्रवाल की उपस्थित ने प्रोग्राम में चार चांद लगाया. कई कैबिनेट मेंबर लायन सुनील मुरारका एवं लाइन संजय संतुका, त्रिशुलिया के सुरेंद्र बिस्वाल, पंचायत के प्रेसिडेंट, ब्लॉक सेक्रेटरी सूर्यकांत बेहेरा, पूर्व सरपंच कोखन उपस्थित थे. विशिष्ट समाजसेवी श्यामसुंदर मोड़ा एवं सम्पत्ति मोडडा का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर सेवा एवं कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल द्वारा सिलाई मशीन जरूरतमंद को वितरित की गई. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में विशेष कर श्रृष्टि मोड़ा एवं कल्पना जैन का पूरा सहयोग रहा.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …