बालेश्वर. बुधवार को बालेश्वर जिले में एक ठेकेदार से दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस अधिकारियों ने एक सहायक अभियंता को रंगेहाथों पकड़ लिया है. आरोपित अभियंता का नाम वासुदेव साहू है तथा वह बालेश्वर जिले के सोरो में आर एंड बी सब डिविजन में सहायक अभियंता के रुप में कार्य कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ठेकेदार के बिल पास करने के लिए उन्होंने दो लाख रुपये रिश्वत देने की मांग की थी. इस बारे में ठेकेदार ने विजिलेंस विभाग को अवगत कराया था. इसके बाद उन्हें रंगेहाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था. निर्धारित योजना के तहत बुधवार को जब ठेकेदार ने रिश्वत की राशि अभियंता को दी, तब वहां विजिलेंस अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …