-
वरिष्ठ विधायक नरसिंह मिश्र ने घटना की निंदा की
-
घायल श्रमिकों को मुआवजे देने और दोषी पुलिसकर्मियों पर आईपीसी की धारा 307 लगाने की मांग
भुवनेश्वर. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने कल की पुलिस की कार्रवाई को लेकर जमकर हमला बोला है और निंदा की है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं पर कल हुए पुलिस लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग की है और कांग्रेस भवन के अंदर पुलिसकर्मियों की नृशंस कार्रवाई पर सवाल उठाया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक नरसिंह मिश्र ने शनिवार को प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान घटना की निंदा की. न्यायिक जांच के अलावा उन्होंने घायल श्रमिकों को मुआवजे देने की मांग की और दोषी पुलिसकर्मियों पर आईपीसी की धारा 307 लगाने की मांग की.
मिश्र ने कहा कि किसी ने भी पुलिस को जनता पर इस तरह के अधिकार का प्रयोग करने का अधिकार नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि या तो पुलिस को कानून की जानकारी नहीं है या सरकार के दबाव में अवैध काम में लिप्त है. उन्होंने कहा कि पार्टी मानवाधिकार आयोग का रुख करेगी और आने वाले दिनों में आंदोलन भी तेज करेगी. उल्लेखनीय है कि कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को महिला शिक्षक ममिता मेहेर हत्याकांड के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान ओडिशा विधानसभा परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे छात्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की. छात्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने कांग्रेस भवन में घुसकर हमला भी किया. हमले में कुछ महिला कार्यकर्ताओं सहित उनमें से कई पुरुष सदस्य घायल हो गये. कांग्रेस ने ट्विटर पर एक विडियो जारी किया था, जिसमें देखा जा रहा है कि सुरक्षाबल के जवान दौड़ते हुए कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय कांग्रेस भवन में प्रवेश करते हैं और लाठियां भांजते हैं.