सोरो. बालेश्वर जिले में सोरो थाना क्षेत्र के उत्तरेश्वर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक पेट्रोल पंप को लूटने का मामला प्रकाश में आया है. यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में शुक्रवार की रात लूट की घटना कैद हो गयी है. जानकारी के अनुसार, दो सशस्त्र बदमाश कल रात करीब 11 बजे महाबीर पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुस गए और कर्मचारियों को बंदूक की नोंक पर ले गए. इसके बाद उन्होंने कैश बैग छीन लिया, कैश काउंटर तोड़ दिया. इसके बाद वे पैसे लेकर भाग गए. इस लूट की सूचना मिलने पर सोरो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …