-
भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, नेताओं और पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के ओड़िया अधिकारी राणा प्रताप दास को आज भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वह आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ मारे गए थे. राणा को अंतिम सम्मान देने के लिए भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष व्यवस्था की गई थी. यहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कई राजनीतिक नेताओं, डीजीपी अभय, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित अन्य ने शहीद जवान को पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शहीद राणा प्रताप दास की समर्पित सेवा और देशभक्ति की सराहना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. राणा भारतीय वायु सेना में एक जूनियर वारंट अधिकारी थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
