भुवनेश्वर. ओडिशा अपराध शाखा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को पिपिलि फ्लाईओवर के पास दो वन्यजीव अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ पांच हिरणों की खाल जब्त किया है. यह जानकारी एसटीएफ ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि वन्य जीव अपराधियों द्वारा हिरण की खाल के अवैध कब्जे के संबंध में विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने कल खुर्दा वन प्रमंडल के अंतर्गत बालीपाटना वन परिक्षेत्र के अधिकारियों की मदद से छापेमारी की थी.
इसके परिणामस्वरूप, आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान बलंग थाना के केतकी पाटना के कृष्ण चंद्र स्वाईं, और पुरी जिले के गोप पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नेतिगड़ा गांव के सुनील कुमार पलेई के रूप में बतायी गयी है. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पांच हिरण की खाल, एक मोटरसाइकिल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
आरोपी व्यक्ति ऐसी हिरण की खाल के कब्जे के समर्थन में कोई वैध अधिकार प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके लिए उन्हें हिरासत में लिया गया और उनके अंत में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए खुर्दा वन अधिकारियों को सौंप दिया गया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …