ढेंकानाल. कुछ दिन पहले लापता हुए कडुआ पंचायत के सरपंच आज मृत पाए गए हैं. मृतक विवेकानंद महाकुड़ कडुआ के रहने वाले थे. वह सात नवंबर को लापता हो गये थे.
महकुड़ का शव गांव के बाहरी इलाके में एक पेड़ से लटका मिला. इस मामले की सूचना कामाख्या नगर पुलिस को दी गई. इस थाने ने इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों की मदद से शव की शिनाख्त की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …