ढेंकानाल. कुछ दिन पहले लापता हुए कडुआ पंचायत के सरपंच आज मृत पाए गए हैं. मृतक विवेकानंद महाकुड़ कडुआ के रहने वाले थे. वह सात नवंबर को लापता हो गये थे.
महकुड़ का शव गांव के बाहरी इलाके में एक पेड़ से लटका मिला. इस मामले की सूचना कामाख्या नगर पुलिस को दी गई. इस थाने ने इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों की मदद से शव की शिनाख्त की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
