-
पहली पाली की बैठक में कामकाज नहीं हुआ
भुवनेश्वर. सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा सेना के 11 अन्य अधिकारियों के हेलिकाप्टर हादसे में निधन को लेकर ओडिशा विधानसभा में गुरुवार को शोक प्रस्ताव पारित किया गया. शोक प्रस्ताव पारित किये जाने के बाद दिवंगत लोगों के सम्मान में आज सुबह की पाली में कोई कामकाज नहीं हुआ.
गुरुवार को निर्धारित समय यानि साढ़े दस बजे ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने कहा कि तमिलनाडु में हेलिकाप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य सेना अधिकारियों के निघन पर सदन के नेता तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शोक प्रस्ताव लायेंगे. इसके बाद अपने आवास से वीडियो कानफ्रेन्सिंग के जरिये मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका तथा सेना के 11 अधिकारियों की मौत होने की सूचना है. इन लोगों के असामयिक निधन के कारण देश को काफी नुकसान हुआ है.
इस चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन चरण माझी ने शोक प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होंने जनरल रावत एक महान सेनानायक बताया. उन्होंने कहा कि दिवंगत लोगों के परिवारों के साथ उनकी पार्टी संवेदना व्यक्त करती है.
कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र व माकपा विधायक लक्ष्मण मुंडा ने भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा लाये गये इस शोक प्रस्ताव का समर्थन किया.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने विधाय़कों को दिवंगत आत्माओं की सदगति के लिए एक मिनट मौन रहने के लिए कहा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रस्ताव को दिवंगत लोगों के परिजनों के पास भेज दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि दिवंगत लोगों के सम्मान में आज विधानसभा के पहली पाली में कोई काम नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने सदन को दोपहर चार बजे तक स्थगित करने की घोषण की.