ढेंकानाल. जिले के परजंग प्रखंड के बसोई गांव में गुरुवार को एक युवक का शव कुएं से बरामद किया गया. बताया गया है कि मृतक की पहचान गांव के गोठाबुरी साही के बिरंची साहू के रूप में हुई है. वह बीती रात पड़ोसी के घर जा रहा था कि अचानक वह कुएं में गिर गया. परिजनों ने आज सुबह उसका शव कुएं में तैरता पाया. इसकी सूचना मिलते ही परजंग से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला.
