Home / Odisha / दो महीनों में बीस हजार खिलाड़ियों ने कीट-कीस विजिट किया

दो महीनों में बीस हजार खिलाड़ियों ने कीट-कीस विजिट किया

भुवनेश्वर. प्रतिवर्ष शीतकालीन सत्र में कीट-कीस में आयोजित होनेवाले अनेकानेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक, सांस्कृतिक तथा खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश के हजारों खिलाड़ी कीट-कीस का विजिट करते हैं. इस वर्ष 2021 में नवंबर-दिसंबर में लगभग बीस हजार खिलाड़ियों ने कीट-कीस अपनी आंखों से देखा तथा वहां के अद्भुत खेल संसाधन तथा आतिथ्य-सत्कार की सराहना की. गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बावजूद भी कीट-कीस पूरे एहतियात के साथ अपने यहां आनेवाले खिलाड़ियों का बड़ी आत्मीयता के साथ आव-भगत किया और खेल के उपरांत उन्हें प्रसन्नता के साथ विदा किया. पिछले दो महीनों के दौरान कीट-कीस में अनेक क्षेत्रीय, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाएं आयोजित हुईं, जिनमें अण्डर-19 थर्ड फेज खो-खो चैंपियनशिप (महिला-पुरुष), यूथ गेमः2021, संतोष ट्राफी फुटबाल (पूर्वांचल), बीसीसीआई अण्डर-19 कूचबिहार ट्राफीः2021-22 (प्लेट ग्रूप), अण्डर-18 सातवां बालिका-बालक) जूनियर रग्बी,पूर्वांचल इण्टर-यूनिवर्सिटी फुटबाल (महिला), माल्डीवीज नेशनल वोलीबाल टीम, महिला-पुरुष सातवीं सीनियर नेशनल रग्बी चैपियनशिप, महिला-पुरुष आल इण्डिया महिला-पुरुष इण्टर यूनिवर्सिटी अक्वाटिक्स, ईस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी (पुरुष), चतुर्थ पारा-बैडमिंटन चैंपियनशिप (महिला-पुरुष) आल इण्डिया इण्टर जोन टेनीस (पुरुष), आल इण्डिया इण्टर जोन वालीबाल (महिला-पुरुष), आल इण्डिया इण्टर यूनिवर्सिटी एथेलेटिक (महिला), सीनियर-जूनियर युवाओं का नेशनल वेटलीफ्टिंग चैपियनशिप तथा बालक-बालिका शतरंज चैपियनशिप आदि. अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि उनके विदेह जीवनयापना का एकमात्र उद्देश्य (केजी से पीजी तक निःशुल्क) कीस के माध्यम से उत्कृष्ट तालीम देना तथा आदिवासी युवाओं का सर्वांगीण विकास करना है. उनका दूसरा शौक कीट-कीस में खेलों के आयोजन के माध्यम से युवाओं में आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाना है.

Share this news

About desk

Check Also

नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी

तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *