भुवनेश्वर: मिशन शक्ति एक सफल आंदोलन है और इसमें 70,00,010 महिलाएं शामिल हुई हैं. यह जानकारी मिशन शक्ति मंत्री टुकुनी साहू ने आज ओडिशा विधानसभा में दी. कांग्रेस सदस्य तारा प्रसाद वाहिनीपति के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने बताया कि अभी तक राज्य सरकार ने मिशन शक्ति को 819,67,33,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है. साहू ने बताया कि कोरापुट जिले में मिशन शक्ति से 3,48,192 महिलाएं जुड़ चुकी हैं. मंत्री ने कहा कि अब तक कोरापुट जिले में मिशन शक्ति को 30,54,12,000 रुपये की वित्तीय सहायता आवंटित की गई है. स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्य मछली पालन, मशरूम की खेती, सब्जी की खेती, धान बाजार यार्डों के प्रबंधन, मध्याह्न भोजन के वितरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रबंधन, मिशन शक्ति भोजनालयों के प्रबंधन, प्री-स्कूल वर्दी के वितरण में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को भोजन उपलब्ध कराना, आंगनबाड़ी केन्द्रों को सत्तू का वितरण, मुर्गी पालन, बकरी पालन, नकदी फसलों की खेती, पौधे, नर्सरी और बिजली के बिलों का संग्रह में जुड़े हैं.
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …