-
सहायक कार्यकारी अभियंता रिश्वत के साथ गिरफ्तार
भुवनेश्वर. राज्य के सतर्कता विभाग ने राज्य के एक बड़े अधिकारी के यहां आय से अधिक मामले में छापेमारी की और एक अन्य अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर-दबोचा है.
जानकारी के अनुसार, गजपति जिले के नुआगड़ा वन बीट के वनपाल एवं सिंचाई विभाग खुर्दा के सहायक कार्यपालक अभियंता (एसडीओ) आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में विजिलेंस जाल में फंस गये हैं. विजिलेंस ने आज गणेश कुमार प्रधान, वनपाल, नुआगड़ा वन बीट, गजपति के ठिकानों पर छापेमारी की. विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, ब्रह्मपुर के न्यायालय द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर दो डीएसपी, पांच निरीक्षकों और अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में ओडिशा सतर्कता की अलग-अलग टीमों ने निम्नलिखित फ्रेंड्स कॉलोनी, परलाखेमुंडी में किराए का आवासीय मकान, गांव हरिश्चंद्रपुर स्थित गरबांध में मूल घर, पथपत्तनम (श्रीकाकुलम, आंध्रप्रदेश) में स्थित दो मंजिली इमारत, नुआगड़ा वन बीट कार्यालय, गजपति में स्थित सरकारी क्वार्टर तथा गणेश कुमार प्रधान के कार्यालय कक्ष, नुआगड़ा वन बीट कार्यालय में छापेमारी की.
इधर, ओडिशा विजिलेंस की एक अन्य टीम ने कामदेव बिस्वाल, सहायक कार्यकारी अभियंता (एसडीओ), सिंचाई प्रभाग, खुर्दा को आज एक शिकायतकर्ता ठेकेदार से 10,00,000 रुपये के बिल के भुगतान करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की और स्वीकार करते हुए पकड़े गये.
बिस्वाल के पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर सीज कर दी गई है. इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है. विजिलेंस ने भीमपुर मौजा, हवाई अड्डा क्षेत्र, भुवनेश्वर में बिस्वाल के आवासीय घर की तलाशी भी ली.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
