जाजपुर. जिले के दशरथपुर स्थित एक आवासीय सरकारी बालिका उच्च विद्यालय की कम से कम नौ छात्राएं कोरोना पाजिटिव पायी गयी हैं. जानकारी के अनुसार, स्कूल की सभी 195 छात्राओं का कोविद के लिए परीक्षण किया गया था, जिसमें से नौ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित लड़कियां छठी और नौवीं कक्षा की छात्राएं हैं. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और स्कूल परिसर में ही अलग-अलग कमरों में उनका इलाज चल रहा है.
स्कूल के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का भी परीक्षण किया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक परिणाम आने बाकी थे.
उल्लेखनीय है कि इन दिनों विद्यालयों में कोरोना संक्रमण के फैलने के मामले पाये जा रहे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
