Home / Odisha / सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

भुवनेश्वर. राज्य के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर वर्दीधारकों और उनके परिवारों को बधाई दी. राज्यपाल ने ट्विटर पर सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह हमारे बहादुर और सम्मान का दिन है. बहादुर सैनिकों और सशस्त्र बलों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करें.
इसी तरह, मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर वर्दी में सभी पुरुषों और महिलाओं को सलाम, जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए वीरतापूर्वक लड़ते हैं. कर्तव्य की पंक्ति में उनका साहस और निस्वार्थ बलिदान अद्वितीय है.
इस अवसर पर, विश्वविख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भी सशस्त्र बलों की बालुका बनायी है. इस पर जय जवान लिखकर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …