भुवनेश्वर. राजधानी के शहीदनगर पुलिस ने बालेश्वर से युवा लड़कियों को ठगने के आरोप में एक तथा कथित डॉक्टर युवक को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, कटक जिले के बरम्बा क्षेत्र निवासी प्रवेश राज नामक आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई युवतियों से लाखों रुपये ठगा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस को पता चला कि उसने केवल छठी कक्षा तक की पढ़ाई की है. वह लड़कियों से दोस्ती करता था और उन्हें शॉपिंग या खाने के लिए मॉल और रेस्तरां में ले जाता था. जब कोई लड़की ट्रेल रूम या वॉशरूम जाती थी तो वह उसका पर्स और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …