राउरकेला. सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला सदर थाना क्षेत्र के खैराखामन गांव में ट्रैक्टर के पलटने से एक दम्पति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, दम्पति धान की कटाई के लिए ट्रैक्टर से अपने खेत में गए थे. खेत की ओर जाते समय पति ने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गया. इस हादसे में दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सदर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
