भुवनेश्वर. फरार कुख्यात ड्रग्स तस्कर एसके अजबहार को ओडिशा पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
एसटीएफ, जिला पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कई नशीले पदार्थों के मामलों में वांछित बालेश्वर जिले के जलेश्वर थानांतर्गत राजपुर के अजबहार को एसटीएफ ने राजस्थान पुलिस, विशेष रूप से जोधपुर की कमिश्नरेट पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसटीएफ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. वह इस साल 14 अगस्त को आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से 2.402 किलोग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर जब्त करने के मामले में वांछित था.
अजबहार अंतर-राज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी (हेरोइन व ब्राउन शुगर) में मास्टरमाइंड था और लंबे समय से फरार था. वह पश्चिम बंगाल और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में छिपने की जगह बदल रहा था.
एसटीएफ ने जोधापुर में स्थानीय अदालत से उसकी ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली है और उसे ओडिशा लाया जाएगा. ओडिशा में लाने के बाद उसे बालेश्वर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
Check Also
आय से अधिक संपत्ति मामले में दो शीर्ष अधिकारी गिरफ्तार
कामाख्यानगर के उपजिलाधिकारी और पुलिस हाउसिंग वेलफेयर कॉर्पोरेशन के उप महाप्रबंधक को सतर्कता विभाग ने …