भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 193 नए पाजिटिव मामले पाये गये हैं और 23 बच्चे संक्रमित हुए हैं. बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 114 तथा स्थानीय संक्रमण के 79 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 3, बरगड़ जिले में 2, भद्रक जिले में 4, बलांगीर जिले में 1, कटक जिले में 12, ढेंकानाल जिले में 2, गंजाम जिले में 6, जगतसिंहपुर जिले में 2, जाजपुर जिले में 14, झारसुगुड़ा जिले में 4, कंधमाल जिले में 4, केंद्रापड़ा जिले में 4, केंदुझर जिले में 2, खुर्दा जिले में 88, मयूरभंज जिले में 11, नयागढ़ जिले में 1, पुरी जिले में 3, संबलपुर जिले में 7, सुंदरगढ़ जिले में 3 तथा स्टेट पूल में 20 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 233
अब तक कुल परीक्षण – 23964487
अब तक कुल पाजिटिव – 1050060
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 1039204
अब तक कुल सक्रिय मामले – 2383