-
राज्य सरकार ने 19 जिलों में विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया
-
सीबीएसई बोर्ड का फैसला नहीं आने के कारण जान जोखिम में डालकर बच्चों को देनी होगी परीक्षा
भुवनेश्वर. महाचक्रवात के बीच सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने पूर्व निर्धारित परीक्षा 4 दिसंबर को देनी होगी। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग में राज्य के 19 जिलों में स्कूलों को बंद करने को लेकर निर्देश जारी किया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित की जा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि चक्रवात के दौरान 4 दिसंबर और 5 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इस दौरान लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा भी रहेगी. इसे लेकर राज्य सरकार अलर्ट है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड की नींद अभी तक नहीं खुली है. भारी बारिश और तेज हवा के बीच बच्चों को विद्यालय ले जाने को लेकर अभिभावकों में चिंता है.