भुवनेश्वर. 12246 यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस की उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन के दो अगले पहिए आज 11:14 बजे हरिदासपुर रेलवे स्टेशन यार्ड से गुजरते समय पटरी से उतर गए.
ईस्ट कोस्ट रेलवे (इकोर) की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रभावित कोच इंजन के बगल में है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
इस घटना से खड़गपुर-भुवनेश्वर मेनलाइन पर ट्रेन सेवाओं की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी.
इकोर ने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक, खुर्डा रोड, और दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) के साथ उच्च स्तरीय अधिकारियों की एक टीम प्रभावित पार्सल वैन की रेलिंग के लिए मौके पर पहुंची थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

