चक्रवात को लेकर गंजाम प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. शनिवार से जिले के सभी विद्यालय, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी. जिला के लोगों को घरों में रहने की अपील की गयी है. जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने आज चक्रवात की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने बताया कि जिले के पात्रपुर, चिकिटि, सोरडा, गोपालपुर, सोनपुर के निचले इलाकों में रहने वाले आदिवासी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. जिले में सभी गर्भवती महिलाओं को निकटम स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जा रहा है. साथ ही कच्चे घरों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को चक्रवात आश्रय केंद्रों में भेजा जा रहा है. निचले इलाकों में फसलों के डूबने की स्थिति में उसकी वीडियो रिकार्डिंग करने के निर्देश दिये गये, ताकि उनको मुआवजा देने में मदद मिल सके. समुद्र में गये मछुआरों को वापस लाने के लिए निर्देश दिये गये हैं. जिला में हर अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास परियोजना के निदेशक सिंदेदत्तात्रे भाउसाहेब भी उपस्थित. इससे पहले जिलाधिकारी ने ब्रह्मपुर नगर निगम क्षेत्र में जाकर बाहननाल में पानी के निष्कासन को लेकर नगर आयुक्त डॉ सिद्धेश्वर बलिराम बंडारो के साथ चर्चा की. गोपालपुर समुद्र तट पर जाकर जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने ब्रह्मपुर उपजिलाधिकारी के साथ निरीक्षण किया.
जिले में बाढ़ का खतरा
जिले में जलस्तर बढ़ने पर डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इससे कैनाल किनारे इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. इन इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिये गये हैं. जिले में एनडीआरएफ की तीम टीमें पहुंच चुकी है. ये पात्रपुर, गंजाम और गोपालपुर में तैनात हैं. ओड्राफ की तीन टीमें भी तैनात होंगे. दो टीमों को छत्रपुर मुख्यालय में स्टैंडबाय में रखा गया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …