-
तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
कटक मारवाड़ी समाज की ओर से 19 दिसंबर और दो जनवरी को निशुल्कः चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारियों को लेकर समाज के पदाधिकारियों की एक बैठक सीडीए सेक्टर-6 स्थित समाज के दातव्य चिकित्सालय केंद्र में उपाध्यक्ष मुकेश सेठिया की अध्यक्षता में की गयी.
महासचिव हेमंत अग्रवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों को बताया कि दिसंबर माह में जगतपुर इंडस्ट्रियल स्टेट स्थित अन्नपूर्णा गोशाला प्रांगण में वहां के आसपास के कमज़ोर वर्ग के मज़दूरों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य चिकत्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. कोषाध्यक्ष सुरेश भरालेवाला ने बताया कि इस शिविर रोगियों को निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी. इसके साथ ही जरुरतमंद लोगों को रीडिंग ग्लासेज भी निशुल्कः प्रदान किये जायेंगे. सहसचिव सरत सांगानेरिया ने बताया कि उसी दिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जगतपुर स्थित गोशाला प्रांगण में वन महोत्सव का भी आयोजन किया जायेगा. मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने बताया कि 2 जनवरी 2022 (रविवार) सुबह से श्री गोपीनाथ मंदिर प्रांगण के पीछे वाले हिस्से में सुबह 9 बजे से एक स्वास्थ्य शिविर का परिक्षण किया जायेगा एवं शाम 4 बजे से श्री सुंदरकांड पाठ महायज्ञ एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का अनुष्ठान भी किया जायेगा. अध्यक्ष के सलाहकार रमन बागड़िया ने समाज के ज़्यादा से ज़्यादा सदस्यों को एवं महिलाओं को विशेष रूप से उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में ज़ोर शोर से भाग लेने का निवेदन किया.