Home / Odisha / सुभाष गुप्ता व विजय खण्डेलवाल चिंता-व-चेतना राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

सुभाष गुप्ता व विजय खण्डेलवाल चिंता-व-चेतना राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

भुवनेश्वर. विशिष्ठ समाजसेवी और उद्योगपति सुभाष गुप्ता और डाक्टर विजय खण्डेलवाल को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए चिंता-व-चेतना राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया. हालही में स्थानीय राजभवन में चिंता-व-चेतना राष्ट्रीय सम्मानः2020 आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर गणेशीलाल, महामहिम राज्यपाल ओडिशा थे. सम्मानित अतिथि के रुप में संत बाबा रामनारायण दासजी महाराज थे. चिंता-व-चेतना की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोहः2020 को बतौर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलालजी ने बताया कि पूरे विश्व के मालिक जगन्नाथजी हैं और स्वामी जगन्नाथजी उत्कल क्षेत्र में विराजमान हैं, जहां से पूरे विश्व को आध्यत्मिकता तथा संस्कृति का वे दिव्य संदेश व मार्गदर्शन करते हैं. ओडिशा भगवान जगन्नाथ की देवभूमि है और हमसब भगवान जगन्नाथ की छत्रछाया में सुरक्षित हैं. राज्यपाल ने यह भी बताया कि कोई भी पुरस्कार अथवा सम्मान छोटा अथवा बड़ा नहीं होता है. राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने सुभाष गुप्ता, डा विजय खण्डेलवाल, ललिता अग्रवाल, रक्षित नायक, हरिप्रसाद भारती समेत अनेक विभूतियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उनकी उल्लेखनीय तथा प्रशंसनीय असाधारण सेवाओं के लिए चिंता-व-चेतना राष्ट्रीय सम्मानः2020 से सम्मानित किया. चिन्ता-व-चेतना के महासचिव सुरेन्द्र दास ने राज्यपाल के प्रति आभार जताया और यह कहा कि ओडिशा का सौभाग्य है कि प्रोफेसर गणेशीलालजी जैसे संस्कृति पुरुष, ज्ञानी, गुणी, वेद-वेदांत के साथ-साथ रामायण, महाभारत, गीता, श्रीमद्भागवत आदि के आचार्य को पाया है. समारोह के सम्मानित अतिथि संत बाबा रामनारायण दासजी ने श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों के वाचन से अपना दिव्य आशीष सभी को प्रदान किया. सायंकाल आयोजन के दूसरे सत्र में स्थानीय रवीन्द्रमण्डप सभागार में चिंता-व-चेतना 43वें वर्षा महोत्सवः2021 का आयोजन किया गया, जिसमें ओडिशा के नामी कलाकारों द्वारा नृत्य,गायन आदि की बेजोड़ प्रस्तुति दी गई. चिन्ता-व-चेतना के महासचिव श्री सुरेन्द्र दास ने राज्यपाल समेत आमंत्रित सम्मानित अतिथि,सभी पुरस्कार विजेताओं, सहयोगियों तथा कलाकारों के प्रति आभार जताया जिनके सहयोग से यह आयोजन यादगार रहा.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *