भुवनेश्वर. राजधानी स्थित राममंदिर में भुवनेश्वर दादी मां मण्डली की निवर्तमान अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल फारेस्टपार्क निवासी के कुशल नेतृत्व में दादी मां मंगलपाठ आयोजित किया गया. इसमें मण्डली की सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भुवनेश्वर दादी मां मण्डली के आयोजित एजीएम में सर्वसम्मति से सुनीता अग्रवाल, झारपड़ा निवासी दादी मां मण्डली, भुवनेश्वर की नई अध्यक्ष बनीं. नई सचिव बनीं किरण अग्रवाल, उपाध्यक्ष बनीं उषा अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष बनीं श्वेता केजरीवाल. नई अध्यक्ष बनने पर सुनीता अग्रवाल को लोगों ने शुभकामनाएं दी है.
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …